अल्कारेज ने सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच और क्वार्टर फाइनल में हमवतन राफेल नडाल को पराजित किया था। यह उनका साल का चौथा खिताब है। इससे पहले वह मियामी, रियो डि जेनेरियो और बार्सिलोना में विजेता रहे थे।एक साल पहले 18 की उम्र में जब स्पेन के कार्लोस अल्कारेज मैड्रिड ओपन में पहली बार उतरे थे तो उनका लक्ष्य अनुभव हासिल करना और शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलना था। एक साल बाद वही अल्कारेज उस खिताब के विजेता हैं। इस विजेता बनने की राह में उन्होंने शीर्ष खिलाड़ियों को मात दी है। कार्लोस ने फाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हरा दिया।