भिलाई। क्राइम ब्रांच व साइबर क्राइम यूनिट ने आनलाइन ठगी का पर्दाफाश किया है। मामले में प्रार्थी के सहकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने प्रार्थी के मोबाइल पर ही गूगल पे एकाउंट डाउनलोड कर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। ठगी की रकम से मोबाइल खरीदा तथा आनलाइन गेम में पैसे उड़ा दिए। जिले में आन लाईन ठगी के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव के द्वारा आनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की ।जामुल पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सुरडुंग निवासी धनेश्वर राम साहू द्वारा अपने एसबीआइ बैंक के खाते से 46 हजार पांच सौ रुपये गायब होने की शिकायत की थी। जिसकी जांच सायबर यूनिट ने की। जांच में पता चला कि रकम गूगल पे के माध्यम से अलग - अलग तीन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है। धनेश्वर साहू के ही आइडी से गूगल पे का एकांउट बनाकर रकम ट्रांसफर किया जाना पाया। जांच में जी मेल आइडी किसी विक्की निषाद का होना पता चला ।