एशियाई हॉकी संघ ने बुधवार को कहा कि अगर स्थगित हुए हांगझोउ एशियाई खेल अगले साल सितंबर तक नहीं हुए तो वह खुद ही ओलंपिक क्वालीफायर कराएगा। एशियाई खेलों का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन में कोरोना महामारी से खराब होती स्थिति को देखते हुए इस महीने के शुरू में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। नई तारीख भविष्य में तय की जाएगी। इस मुद्दे पर एएचएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तैयब इकराम ने कहा कि एशियाई हॉकी संस्था अभी एशियाई ओलंपिक परिषद  से लगातार सलाह मशविरा कर रही है। एशियाई खेल महाद्वीप के लिए एक ओलंपिक क्वालीफायर है लेकिन हमारे पास इतना समय नहीं है। अगर एशियाई खेल सितंबर 2023 तक स्थगित रहते हैं तो हम क्वालीफायर कराने की स्थिति में होंगे।