विश्व विधिक माप विज्ञान दिवस 2025: रायपुर में गरिमामय आयोजन, उपभोक्ता संरक्षण पर रहा फोकस
रायपुर: राजधानी रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित समारोह में विश्व विधिक माप विज्ञान दिवस 2025 पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ विधिक माप विज्ञान विभाग के नियंत्रक देवेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि विधिक माप विज्ञान उपभोक्ता संरक्षण, औद्योगिक प्रगति और पारदर्शी व्यापार की रीढ़ है। पेट्रोल पंप पर एक लीटर ईंधन की माप हो या किसी पैकेज्ड वस्तु का सही वजन, यह कार्य प्रत्येक नागरिक के दैनिक जीवन को प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के विधिक माप विज्ञान विभाग के नियंत्रक की थीम है हर समय के लिए सटीक माप, जो हमें याद दिलाती है कि हमारे जीवन के हर क्षेत्र में गुणवत्ता, सुरक्षा, न्याय और सतत विकास सुनिश्चित करने में माप विज्ञान कितना महत्वपूर्ण है।
नियंत्रक भारद्वाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ का विधिक माप विज्ञान विभाग निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। हमने डिजिटल सत्यापन प्रणाली, मोबाइल वैन, ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म और उद्योग की भागीदारी के माध्यम से अपनी सेवाओं को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया है। हम अपनी प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण, सूक्ष्म और लघु उद्योगों में मानकों के प्रति जागरूकता और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और "बिजनेस रिफॉर्म" जैसी राष्ट्रीय पहलों के अनुरूप काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं विभागीय मंत्री दयालदास बघेल, केन्द्रीय विधिक माप विज्ञान विभाग एवं सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिनके सहयोग से हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विश्व विधिक माप विज्ञान दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि हम केवल उपकरणों से नहीं बल्कि उद्देश्य और दृष्टि से माप करेंगे ताकि हमारा कल और अधिक मजबूत और टिकाऊ बने। इस अवसर पर उन्होंने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षकों एवं प्रवर्तन दलों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शामिल छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर कल्याण संघ के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा खाद्य लाइसेंस निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं मंत्री दयालदास बघेल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उप नियंत्रक बी.आर. सिदार, छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर कल्याण संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय, नाप-तौल विक्रेता संघ के राजेश साहू, डीलर्स मैन्यूफैक्चरिंग संघ के गोपाल वर्मा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।