War 2 का टीज़र देख भावुक हुईं आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी के लिए लिखा खास संदेश
निर्देशक अयान मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड मूवी वॉर 2 का लेटेस्ट टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया है। फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का एक्शन अवतार नजर आ रहा है। इसके अलावा कियारा आडवाणी का सिजलिंग अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस बीच बी टाउन एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने वॉर 2 को देखकर सरप्राइज हैं।
इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ें और अयान मुखर्जी को लेकर दिल की बात लिखी है। आइए एक नजर आलिया के इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं।
आलिया को पसंद आया वॉर 2 का टीजर
लंबे समय से फैंस वॉर के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। इस आधार पर 20 मई को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया गया। जिसको देखने के बाद आलिया भट्ट उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं। एक्ट्रेस ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में मूवी के टीजर को साझा करते हुए लिखा है-
अयान मुखर्जी के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के इंतजार में बैठें हैं। क्या शानदार टीजर है। इसके साथ ही आलिया ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की प्रशंसा की है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो वॉर 2 का टीजर आलिया के दिल को छू गया है। वाकई यशराज फिल्म्स की तरफ से वॉर 2 को बड़े ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की ये स्पाई थ्रिलर कमाई के मामले में नए कीर्तिमान भी रचती हुई नजर आ सकती है। बता दें ये पहला मौका है जब ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी किसी फिल्म के लिए एक साथ नजर आए हैं।
कब रिलीज होगी वॉर 2
आलिया भट्ट ने वॉर 2 के टीजर को शेयर करते हुए अयान मुखर्जी के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन का जिक्र इसलिए किया है क्योंकि ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और इसके एक दिन बाद यानी 15 अगस्त को अयान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।
इस तरह से अगर वॉर 2 सफल होती है तो ये अयान मुखर्जी के लिए एक स्पेशल बर्थडे गिफ्ट होगा। मालूम हो कि आने वाले समय में आलिया अयान की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 में नजर आएंगी, जो 2026 में रिलीज की जाएगी।