अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 

जीवन की भागमभाग में पीछे छूट चुके दोस्तों से हुई बात,और जीवन में उनकी अहमियत का एहसास।

राज्य आनंद संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के उपलक्ष्य  में राज्य आनंद संस्थान भोपाल के आव्हान एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला इकाई इंदौर द्वारा हर आयु वर्ग के लिए अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का आयोजन किया गया मुख्य रूप से संजना पार्क कॉलोनी पिपलियाहाना इंदौर मैं वरिष्ठ नागरिकों के साथ मित्रता दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें उनकी रुचि अनुसार गायन वादन एवं खेलों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के समूह ने जिंदादिली से सहभागिता की।  युवा और बच्चों ने उनका उत्साहवर्धन किया।  राज्य आनंद संस्थान के जिला समन्वयक विजय मेवाड़ा राज्य आनंद संस्थान द्वारा बुजुर्गों की सहायता व सम्मान हेतु किए जा रहे कार्यों के विषय में परिचित कराते हुए अल्पविराम कार्यक्रम का परिचय सत्र लिया। 

राज्य आनंद संस्थान से प्रोफेसर विवेक तिवारी ने संस्थान की गतिविधियों मैं कैसे बुजुर्ग अपने अनुभव और समय का सदुपयोग कर बेहतर और खुशहाल समाज के लिए अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं। नागरिकों कुछ की कुछ समस्याएं थी जैसे पारिवारिक काउंसलिंग चिकित्सकीय परामर्श  परामर्श विधिक परामर्श पेंशन प्रकरण संबंधित परामर्श एवं सहायता हेतु आनंदम सहयोगी श्री निर्लेश तिवारी द्वारा एक आनंद क्लब गठित कर हर संभव सहायता आनंदको के माध्यम से करने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम का समन्वय जेके पांचाल सेवानिवृत्त एसबीआई मैनेजर बृजेश  कुमार वर्मा प्रकाश चंद्रऊंटवाल, सेवानिवृत्त श्रम अधिकारी गोपाल स्वामी जी रणछोड़ लाल चांडक ए एम शर्मा राजेंद्र कश्यप राजेश गावडे जी ने अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस को सार्थकता देते हुए जीवन की भागमभाग में पीछे छूट चुके दोस्तों से बात करायाजीवन में उनकी अहमियत का एहसास। एवम ऐसे मित्र जिनसे कभी मनमुटाव हुआ था उन्हें फोन कर शिकवे दूर कर  जीवन में मित्रों द्वारा की गई या ली गई सहायता से जुड़े संस्मरण साझा किये। सभी उम्र दराज युवाओं ने उम्र के इस पड़ाव में एक दूसरे का हाथ थाम कर सुख दुख एवं रक्षा सुरक्षा का संकल्प ले अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की प्रासंगिकता को सार्थक किया।

प्रेषक- विजय कुमार मेवाड़ा
 जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग जिला इंदौर