छतरपुर ।     छतरपुर शहर के सागर रोड स्थित रिटायर डीएसपी रमेश कुमार गुप्ता के रायल होटल में 13 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में होटल के मैनेजर नीरज तिवारी, एक महिला सहित तीन आरोपितों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि इस होटल में पिछले कई माह से अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने नाबालिग के दादा की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का यह मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग की मां का देहांत हो चुका है। पिता किसी मामले में जेल में है। नाबालिग के अकेले होने का फायदा उठाकर सटई रोड क्षेत्र में रहने वाला आरोपित सोहित द्विवेदी ने पहले दोस्ती की। आठ माह पहले दोस्ती के बाद नाबालिग को कपड़े खरीदवाए। नशे की आदत डाली। इस बीच सोहित ने अपनी एक महिला मित्र सपना उर्फ ऊषा विश्वकर्मा से मिलवाया, जो नाबालिग को गलत काम के लिए प्रेरित करने लगी। बीते दिनों आरोपित सोहित द्विवेदी अपनी महिला मित्र के साथ नाबालिग को लेकर सागर रोड स्थित द रायल होटल पहुंचा। होटल में पहले से ही होटल के मैनेजर नीरज तिवारी से साठगांठ बनाई गई थी। महिला ने नाबालिग को कमरे में भेजा। सोहित द्विवेदी, नीरज तिवारी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी गई। बीते दिन नाबालिग ने किसी तरह से स्वजन को वारदात के बारे में बताया। सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में नाबालिग ने बताया है कि आरोपित नीरज तिवारी ने उसे अपहरण कर बंधक बनाया और कई बार होटल में दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

नशा, वैश्यावृत्ति गिरोह से तार जुड़ने के आसार

नाबालिग के स्वजन की ओर से जो एफआईआर सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है उसमें बताया गया है आरोपित सोहित द्विवेदी ने पहले नाबालिग को नशे की लत लगा दी। फिर उसे 26 दिनों तक अपने पास बंधक बनाकर रखा। इस मामले में संदेह जताया जा रहा है कि आरोपितों के तार नशे के कारोबार और वैश्यावृत्ति से जुड़े हो सकते हैं। रिटायर डीएसपी रमेश गुप्ता के रायल होटल पर भी पुलिस और प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से काम कर रही है। वारदात में होटल के मैनेजर की लोकेशन ट्रेस हुई है। केस दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। - लोकेन्द्र सिंह, सीएसपी, छतरपुर