शहर के अग्रवाल बंधुओं को बहुत जल्द 72 कमरों वाले छात्रावास भवन की सौगात मिलने वाली है। रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में चिमनबाग मैदान स्थित अग्रसेन धाम पर आयोजित सामाजिक सम्मेलन में केन्द्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक और प्रदेश के सबसे अमीर उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने हजारों समाजबंधुओं की मौजूदगी में उक्त घोषणा की।  इसी तरह समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ने भी ग्राम बड़िकायाकीमा में समाजबंधुओं के लिए सर्वसुविधायुक्त 100 कमरों के मांगलिक भवन की योजना की जानकारी देते हुए विश्वास दिलाया कि उसका निर्माण कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। सम्मेलन में वरिष्ठ शिक्षाविद और पर्यावरण प्रेमी डॉ. शंकरलाल गर्ग को स्व. रामरतन अग्रवाल स्मृति अलंकरण से सम्मानित किया गया।

            चिमनबाग मैदान पर कल शाम राजबाड़ा से पहुंचे जुलूस के बाद सामाजिक सम्मेलन का माहौल इतना प्रभावी और उत्साहपूर्ण था कि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों के समाजबंधु सपरिवार इस सम्मेलन में मौजूद थे। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल, विष्णु बिंदल,  सहित अनेक प्रमुख समाजसेवी भी उपस्थित थे। केन्द्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल ने इस मौके पर समाज हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि देश में अग्रवाल समाज ही ऐसा समाज है, जो प्रत्येक सेवा प्रकल्प में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देता है। इस बार विधानसभा चुनाव में जो भी पार्टी अग्रवाल उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाए तो सभी समाजबंधुओं को तन, मन, धन से सहयोग कर उस प्रत्याशी को विजयी बनाना चाहिए।   उन्होंने देवगुराड़िया के पास मानसरोवर कालोनी में बन रहे 72 कमरों के होस्टल की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही उक्त होस्टल समाज के बच्चों के लिए काम में आ सकेगा। समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ने भी इस अवसर पर ग्राम बड़ियाकीमा में बनाए जा  रहे मांगलिक भवन की जानकारी देते हुए कहा कि मांगलिक भवन का काम भी बहुत जल्द पूरा हो सकेगा। केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल ने दस वर्ष पूर्व उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में लागू की गई ‘ आपकी समिति आपके द्वार ’ योजना को फिर से लागू करने की बात कही। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविंद बागड़ी ने समाज बंधुओं से संगठित होने को आव्हान किया। अन्य वक्ताओं ने भी समाज में एकता और संगठन की मजबूती का आव्हान किया। प्रारंभ में अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल, पूर्व अध्यक्ष संजय बांकड़ा, किशोर गोयल, गणेश गोयल, अरविंद बागड़ी, कुलभूषण मित्तल कुक्की,  संतोष गोयल, राम ऐरन, विष्णु बिंदल आदि ने सभी वरिष्ठ बंधुओं का स्वागत किया। महिला कार्यकारिणी सदस्य पिंकी-रवि अग्रवाल, राधा-राजेन्द्र अग्रवाल, प्रज्ञा-नीलेश अग्रवाल, शीतल तोड़ीवाला, तृप्ति गोयल  आदि ने भी अतिथियों का स्वागत किया। केन्द्रीय समिति की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले समाजसेवी रामरतन अग्रवाल स्मृति अलंकरण से इस बार शहर के शिक्षाविद डॉ. शंकरलाल गर्ग को पर्यावरण के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

            सम्मेलन में पहली बार बड़ी संख्या में 100 से अधिक समाजबंधुओं ने छप्पन भोग के थाल सजाकर अपने आराध्यक्ष देवी-देवताओं को भोग समर्पित किए और समाज तथा परिवार और राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर  राजू समाधान, शरद जनपद, अरविंद अग्रवाल नंदकिशोर कंदोई एवं  अनेक सहयोगी मौजूद थे। इसी तरह समूचे आयोजन में सहयोग देने वाले राजेश मित्तल, नितिन अग्रवाल, संदीप आटो, भावेश अग्रवाल, विकास जिंदल और मनोज अन्नपूर्णा का भी सहयोग रहा। संचालन संजय बांकड़ा ने किया और आभार माना महामंत्री पवन सिंघल ने।