इंदौर में ज्योतिष मिलन एवं सम्मान समारोह संम्पन्न
इंदौर। 5 जनवरी को इंदौर के पुण्य होटल एवं रिसॉर्ट में ज्योतिष विचार मंच इंदौर द्वारा एक द्विवार्षिक ज्योतिष मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों जैसे देहली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, रायपुर, हरियाणा, पंजाब से लगभग 150 ज्योतिष विद्वान उपस्थित हुए। चुनिंदा 22 विद्वानों ने ज्योतिष के विभिन्न विषय जैसे वैदिक, केपी, वास्तु , प्रश्न कुंडली, हस्त रेखा शास्त्र जैसी विधाओं पर अपने रिसर्च, ज्ञान और अनुभव को सब के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भोपाल से पधारे श्री बलिराज चौधरी जी ने शायरी और कविता के माध्यम से स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय ऋषि शुक्ला जी भोपाल, रिटायर्ड डायरेक्टर, सीबीआई जो ज्योतिष के भी प्रकांड विद्वान है तथा आदरणीय श्री योगेन्द्र महंत जी इंदौर, ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को शोभा बढ़ाई ।
आदरणीय श्री ऋषि शुक्ला जी ने ज्योतिष के गुड़ ज्ञान से परिचय कराया और ज्योतिष में चंद्रमा के महत्व को दर्शाते हुए उनके प्रभाव पर प्रकाश डाला।
आदरणीय महंत जी जिन्हें पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है तथा प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकलापों से जुड़े साथ ही ज्योतिष से भी जुड़ाव रखते है ने कहा पूरे देश के लिए एक ही तिथि पर त्यौहार मना सके इसके लिए प्रयास किए जाना चाहिए इसके लिए ज्योतिष जगत को आवाहन किया। कार्यक्रम के सभी उपस्थित सदस्यों को प्रोत्साहित किया और आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की मुख्य संरक्षिका डॉ गीताजंली दुबे जी ने ज्योतिष जगत में फैली हुई भ्रांतियों पर कहा कि इसे दूर करना ही हम सब का कर्तव्य है और उन्होंने विभिन्न ग्रहों के सरल उपाय बताए जिनसे बिना खर्च के सटीक फल प्राप्त कर सकते है।
ज्योतिष विचार मंच के अध्यक्ष श्री हरि यादव जी ने इस मंच की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया और प्रोत्साहन के लिए सभी के योगदान को सम्मानित करने के बारे में बताया। ज्योतिष विचार मंच का यह रजत जयंती वर्ष है जिसे संस्थापक स्वर्गीय एम एस श्रीवास्तव जी की स्मृति में मनाया जा रहा है।
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ श्री सर्वेश्वर शर्मा जी और डॉ रश्मि मिश्रा जी ने भी अपने उदबोधन दिए और सभी को ज्योतिष से जुड़ने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में सीमा मांडिल जी, ममता ठाकुर जी, पूर्णिमा चौहान जी ने सभी को स्वादिष्ट लड्डू
का वितरण किया। श्री मनीष भोले जी ने नववर्ष की गीताप्रेस की डायरी सभी को भेट की। श्री सुभाषचंद्र जोशी जी ने नक्षत्र चरणों के संबंध सभी को एक उपयोगी चार्ट प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सत्यप्रकाश दीक्षित जी ने की तथा संचालन श्री पी डी उपाध्याय ने बहुत बढ़िया से किया। अंत में श्री सत्यप्रकाश दीक्षित जी ने सबका आभार प्रदर्शन कर समापन किया।