प्रख्यात गायक कलाकारों ने दो दर्जन से अधिक

नए-पुराने गीतों से गुंजाया रवीन्द्र नाट्य गृह

अग्रवाल परिषद द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘ये शाम मस्तानी’ की रंगारंग दावत संपन्न

 इंदौर4 अक्टूबर। अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद द्वारा रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित ‘ ये शाम मस्तानी’  कार्यक्रम में  प्रख्यात गायक प्रशांत नासेरी, निरुपमा डे, राजेश्वरी पंवार ने अपनी दिलकश आवाज में अनेक नए-पुराने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां देकर समूचे सभागृह को रोमांचित बनाए रखा। प्रारंभ में समाजसेवी विजय गोयल एवं राजेश गर्ग केटी ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर इस सुहानी शाम का शुभारंभ किया।

            परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, सचिव राजेन्द्र अग्रवाल एवं ब्रजमोहन गुप्ता ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में इस अवसर पर प्रशांत नासेरी ने ‘आने वाला पल...’, निरुपमा डे ने ‘आओ ना….’, राजेश्वरी पंवार ने  ‘बाहों में चले आओ….’, जैसे  गीतों से अपनी शुरुआत की। संगीत  संयोजन योगेश पाठक का रहा और  कोरस में स्वरांश पाठक और साथियों ने साथ निभाया। सूत्रधार थी शिक्षा शर्मा । उत्सव के प्रमुख संयोजक अजय मंगल एवं प्रकाश ऐरन, कार्यक्रम संयोजक किशोर गोयल, राजेन्द्र समाधान एवं सुरेश रामपीपल्या सभी अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत किया। इसके पूर्व आकाश सिसौदिया एवं उनके ग्रुप द्वारा नृत्य की विशेष प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। ‘ये शाम मस्तानी’ में प्रशांत और निरुपमा ने ‘सपना मेरा ….’, ‘हवा के साथ-साथ….’, ‘लेकर हम दीवाना दिल….’, ‘ मेरी सोणी मेरी मखणा….’, ‘ आ देखें जरा….’,  और प्रशांत के साथ राजेश्वरी ने  ‘करवटें बदलते रहे….’ जैसे करीब दो दर्जन गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को बार-बार तालियां के लिए बाध्य बनाए रखा। इसके अलावा निरूपमा डे ने भी ‘दम मारो दम….’, ‘कांटा लगा….’ जैसे गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया।  कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सभी प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी सपरिवार उपस्थित थे। समापन प्रसंग पर समाजसेवी विजय गोयल (गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट) एवं राजेश गर्ग केटी का समाज के प्रति उनकी सेवाओं को देखते हुए परिषद की ओर से  सम्मान किया गया। संचालन किया किशोर गोयल ने।