प्रांतीय श्रीगौड़ ब्राह्मण महिला सभा का सम्मान समारोह
इंदौर। श्री मध्य-भारत हिन्दी साहित्य समिति के सभागृह मे प्रांतीय श्रीगौड ब्राह्मण महिला सभा द्वारा परिचर्चा एवं विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य संपादन करनेवाले गणमान्य अतिथियो का सम्मान हुआ। सरस्वती पूजन एवं दीपप्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात अतिथियो का स्वागत ब्लाॅक अध्यक्ष एवं अधिवेशन संयोजक श्रीमती रीना पाठक, सुष्मिता शर्मा , सपना मंडलोई, ममता त्रिवेदी, किरण पंडित, विजया पाठक, चचंला मंडलोई द्वारा किया गया। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय ,कार्यक्रम की रूपरेखा प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजु मंडलोई ने दी। इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा "महिलाओ के संविधान मे प्रदत्त अधिकार एवं क्रियान्वयन "विषय पर की गई। परिचर्चा की प्रमुख प्रखर वक्ता पत्रकार सुश्री भावना अपराजिता शुक्ला भोपाल ने संविधान में महिलाओं को प्रदत्त अधिकारों की विवेचना करते हुए कहा कि संविधान मे महिलाओं को बराबरी का दर्जा है, परंतु वेतन में असमानता, व्यवहार में दोहरापन, 33%आरक्षण जो राज्यसभा द्वारा दस वर्ष पूर्व पारित लोकसभा में विलंबित है, जब तक हम संगठित होकर इस विषय पर आवाज नहीं उठाएंगे इनका क्रियान्वयन होना असंभव है। परिचचाॅ को डाॅ. कांता शर्मा , श्रीमती मोनिका शर्मा , श्रीमती रेखा दुबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन से पधारे श्री पंडित वेदप्रकाश जी महेश शुक्ल, डिस्टिक्ट प्रेसीडेन्ट लिनेस रचना गुप्ता, दुर्ग से पधारे श्रीराजेन्द्र कांत जोशी, श्रीगौड़ सहकारी साख संस्था के अध्यक्ष श्री सतीश दुबे, श्री श्रीगौड़ब्राह्मण समाज इन्दौर के अध्यक्ष श्री मनोहर दुबै, समाजसेवीश्री विजय पाठक रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, समाजसेवी डाॅ शरदपंडित ने अपने उद्बबोधन में कहा-सामाजिक परिवेश एवं महिलाओ की स्थिति के सुधार के लिये इस तरह की परिचर्चा हमेशा होना ही चाहिये। प्रांतीय श्रीगौड ब्राह्मण महिला सभा द्वारा इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिये।
इस अवसर पर समाज के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रादेशिक पत्रकार धीरज दुबे को राजनीति , सामाजिक , महामारी कोराेना के समय सार्थक योगदान विशिष्ठ समाज सेवा , के लिए सम्मानित किया गया । कलाकार, श्रीमती मोना ठाकुर, समाजसेवी श्री दिनेश दुबे, योगाचार्य , श्रीसुरेश बजाज,,ज्योतिषाचार्य श्री विनय दुबे, श्री विवेक दुबे, श्री पंकज पाटनवाला वास्तुविद, प्रदेश की गतिविधियों में सराहनीय सहयोग हेतू कसरावद ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीमती सपना मंडलोई, शाजापुर ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता शर्मा का सम्मान अतिथियो द्वारा किया गया। कायॅक्रम का संचालन श्री श्याम पांडेय ने किया। आभार अधिवेशन संयोजक, एवं इन्दौर ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीमती रीना पाठक ने माना।