इंदौर में नरहरि पटेल और जनक पलटा मिगलिगन के आर्शीवचनों के साथ बाल नाट्य शिविर का शुभारंभ

इंदौर। वरिष्ठ मालवी कवि श्री नरहरि पटेल एवं पदमश्री जनक पलटा मिगलिगन के आर्शीवचनों के साथ इंदौर में बाल नाट्य शिविर ‘हल्ला गुल्ला’ का शुभारंभ हुआ । इस शिविर में 12 से 18 साल के 42  प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर में यह शिविर आगामी 26 मई  तक जारी रहेगा। विशेष बात यह है कि स्व.आशा कोटिया की स्मृति में बच्चों के लिये यह नाट्य शिविर 14 साल के अंतराल के बाद शुरू हुआ है। 

वरिष्ठ रंग निर्देशक श्री तपन मुखर्जी के नेतृत्व में यह शिविर शुरू हुआ । इसमें श्रीमती रंजना तिवारी, पूजा पटेल और श्री वरुण जोशी भी तपन जी के साथ बच्चों को नाट्य कला की बारीकियां सिखाने में सहयोग करेंगे। इस आयोजन में बाल विनय मंदिर की प्राचार्य श्रीमती पूजा सक्सेना, राजकुमारी सनत व्यास, संस्कृतिकर्मी डॉ परशुराम तिवारी, लेखिका श्रीमती सीमा व्यास, वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार श्री शकील अख़तर, श्री नीतेश जयकिरण जोशी, डॉ. सुरेश पटेल और डॉ. कमल हेतावल  का विशेष सहयोग मिल रहा है। 

इस अवसर पर कबीर जन समूह के श्री छोटू भारती, NGO PATHSHALA की सुश्री कीर्ति दीक्षित, कलाकार / मूर्तिकार श्री देवेन्द्र अत्रे एवं हल्ला गुल्ला के आरंभ से सहभागी रहे श्री पंकज टोकेकर सहित अनेक गणमान्य साथी विशेष रूप से मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त संगीत, नृत्य, लेखन, कला, साहित्य एवं समसामयिक विषयों पर प्रतिदिन अतिथि वक्ता प्रतिभागी बच्चों के साथ संवाद करेंगे।  यह शिविर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12. 30 बजे तक चलेगा। शिविर में तैयार हुई रंग प्रस्तुतियों को प्रतिभागी समापन दिवस पर प्रस्तुत करेंगे।