लहरी अंकल से बच्चों ने सीखे कार्टून और चित्रकारी के गुर

इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब द्वारा सदस्यों और मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए ख्यात कार्टूनिस्ट श्री इस्माइल लहरी की चार दिवसीय कार्टूनशाला का आज शुभारंभ हुआ। श्री लहरी ने कार्टूनशाला के पहले दिन 55 बच्चों को कार्टून बनाने की बारीकियां समझाते हुए लाईन, गोलों व अंडाकार गोलों के माध्यम से कार्टून तथा रेखा चित्रों से चेहरे बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रारंभ में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने श्री लहरी का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया और कार्टूनशाला में उपस्थित बच्चों से उनका परिचय कराया। कार्टूनशाला में भाग लेने वाले सभी बच्चों को यशराज पब्लिकेशन के युवा उद्यमी प्रयश जैन की ओर से किट प्रदान की गई। पत्रकार अनिल पुरोहित, जावेद शाह सहित कई अभिभावक भी इसमें प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, अर्पण जैन, लक्ष्मीकांत पंडित, आशु पटेल, संजय शर्मा, उमेश सेन, चेतन मोहनवानी, आनंद जैन सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।