रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के सभागार में शासकीय महाविद्यालय पीथमपुर एवं एनी बेसेंट महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश के  निदेशक  डॉ. विकास जी दवे विशिष्ट अतिथि के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रेणु जैन एवं रिसर्च फाउण्डेशन आफ इंडिया के चेयरमैन डॉ सौरभ जैन  ए डी उच्च शिक्षा डॉ किरण सलुजा उपस्थित हुए  । आरएफआई सेन्ट्रल इण्डिया प्रेसिडेंट डॉ मनीष दुबे ने बताया की कांफ्रेंस में अनलाइन एवं आफ लाइन माध्यम से  300 से अधिक प्राध्यापक एवं शोधार्थी सम्मिलित हुए एवं 37 शोधार्थीयों   ने विदेशों से अनलाइन एवं 67 शोधार्थीयों ने  आफलाइन अपने शोध पत्रों का वाचन किया । टेक्नीकल सेशन के बाद  आर एफ आई नेशनल कन्वेनर डॉ अजय जैन द्वारा बेस्ट पेपर प्रेजेन्टेशन की घोषणा की एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। 


इस कांफ्रेंस के माध्यम से शिक्षा शोध पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का विशेष सम्मान किया गया जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वदेश के श्री अजय जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष रूप से सम्मानित किया उद्घाटन सत्र के दौरान कॉन्फ्रेंस की जानकारी कॉन्फ्रेंस सेक्रेटरी डॉ  संजय प्रसाद द्वारा प्रस्तुत की गई स्वागत भाषण डॉ विनोद खत्री प्राचार्य शासकीय पीथमपुर महाविद्यालय एवं डॉक्टर सचिन शर्मा प्राचार्य एनी बेसेंट महाविद्यालय द्वारा दिया गया कीनोट स्पीकर के रूप में श्री अभिलाष जी ठाकुर एवं अक्सा ग्रुप के हैंड श्री  पंड्या उपस्थित रहे। 
अंतरराष्ट्रीय स्पीकर रूस, मकडोनिया, ब्रिटैन व फिलीपीन्स से ऑनलाइन जुड़े। नेशनल स्पीकर में मुम्बई, कोलकाता, भोपाल से स्पीकर ऑनलाइन जुड़े। सेशन चेयर पर्सन के रूप में डॉक्टर ममता चंद्रशेखर रायकवार, डॉ अशीष पाठक, डॉ गुंजन शुक्ला,  डॉ पारूल शारडा, डॉ. चारुल जैन, डॉ. अजित सिंह तोमर  उपस्थित हुए । मंच संचालन डॉ मनीष दुबे एवं डॉ प्रियंका चावला द्वारा किया गया ।
आभार डॉ अजय  जैन द्वारा दिया गया वहीं टेक्नीकल सेशन का समन्वय डॉ श्रेष्ठ छाबड़ा, डॉ. अंकिता जैन, डॉ. दिलीप अगोरे  ने  किया । विभिन्न व्यवस्थाओं का सफल संचालन डॉ. प्रकाशिनी तिवारी, डॉ. सीमा अग्रवाल व समस्त टीम मेंबर्स ने किया।