ज्योतिष विचार मंच इंदौर द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष अलंकार एवं सम्मान समारोह नखराली ढाणी के सभागार में आज संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन पी. कश्यप,विशेष अतिथि  गजेंद्र सरकार,जयंत भाई जोशी प्रमुख संरक्षक एम. एस. श्रीवास्तव,मंच संरक्षिका डॉ गीतांजली दुबे, अध्यक्ष हरि यादव, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश दीक्षित,डाॅ सर्वेश शर्मा ने द्वीप प्रज्जविलत कर सरस्वती वंदना,स्वस्ति वाचन,गायत्री मंन्त्रों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न प्रांतों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, इन्दौर , उज्जैन, देवास, महाराष्ट्र के लगभग 135 ज्योतिष विद्वानों ने भाग लिया।  मंच की मुख्य संरक्षिका डॉ गीतांजली दुबे ने विभिन्न प्रान्तों से आए अथितियों का स्वागत किया तथा ज्योतिष विचार मंच की ज्योतिषीय गतिविधियों के विषय मे चर्चा की।  प्रमुख संरक्षक एम.एस. श्रीवास्तव भोपाल ने चिकित्सा ज्योतिष के विभिन्न पहलुओं पर महत्व डालते हुए बताया कि बीमारियों का निदान ज्योतिष के माध्यम से बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है।  दिल्ली से आए मुख्य अतिथि नितिन पी. कश्यप ने ज्योतिष के ग्रहों की दृष्टि रहस्य पर चर्चा की। ग्वालियर से आये  नाड़ी ज्योतिष ज्ञाता गजेंद्र सरकार ने कर्म निर्धारण और नाड़ी ज्योतिष पर ,बड़ौदा के जयंत जोशी ने मांगलिक दोष मंगल ग्रह पर तथा कोटा से पधारे मूर्धन्य जयराज गुप्ता ने कारक बनाम अकारक पर अपना उद्बोधन  दिया। छत्तीसगढ़ की के.पी.ज्योतिष ने चंद्र शनि के युक्ति पर महत्वपूर्ण  चर्चा की।  श्रीमती न्यूसी समैया ने ज्योतिष में रुद्राक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती श्वेता विजयवर्गीय द्वारा मानव जीवन में अंकों के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी।अनेक विद्वानों ने ज्योतिष द्वारा व्यक्तियों की समस्यायों के निदान के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। यह मंच विगत 22 वर्षों से ज्योतिष के प्रति फैली भ्रम-भ्रांतियों को दूर कर, ज्योतिष के वैज्ञानिक प्रचार प्रसार,शिक्षण तथा जन सेवा का कार्य कर रहा है।देश विदेश के ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के विद्वान इससे जुड़े हुए हैं। यह वृहद सम्मेलन इंदौर में पहली बार किया गया है। श्री हरि यादव द्वारा  आभार प्रदर्शन किया गया  और संचालन कार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह बांकुरा द्वारा किया गया।  इस मंच के सदस्य जमनालाल जोशी व श्रीमती जया शर्मा द्वारा शॉल श्रीफल से 35 वरिष्ठ ज्योतिषियों का सम्मान के साथ  मंच की सदस्या श्रीमती सीमा मांडिल ने इंदौर की परंपरा को निभाते हुए अथितियों को मिठाई वितरण,डॉ अविनाश शर्मा ने ज्योतिष किताबे,श्री अभिषेक त्रिवेदी द्वारा मंत्रोपचार किया रुदाक्ष वितरण किया गया।  सभी ज्योतिषियों को सम्मान पत्र,शील्ड से नवाज़ा गया।