विजयवर्गीय एवं महापौर ने किया भूमि पूजन – पुष्यमित्र भार्गव को स्मार्ट मेयर का सम्मान भी 

 

इंदौर, 28 सितम्बर। बिजासन रोड स्थित अखंडधाम आश्रम की गौशाला का 37 लाख रु. की लागत से कायाकल्प होगा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, समाजसेवी बालकृष्ण छावछरिया के आतिथ्य में आज इस कायाकल्प अभियान का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में भूमिपूजन संपन्न हुआ।

आश्रम परिवार के  हरि अग्रवाल, सचिन सांखला एवं भावेश दवे ने बताया कि नगर निगम द्वारा गौशाला के जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 37 लाख रु. की धनराशि स्वीकृत की गई है। आज एक समारोह में आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप महाराज के सानिध्य में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, समाजसेवी बालकृष्ण छावछरिया, वार्ड की पार्षद संध्या यादव, एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान गुड्ड़ू एवं अश्विनी शुक्ला के विशेष आतिथ्य में आज दोपहर आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक द्वारा मंगलाचरण के बीच भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सूठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से बालकृष्ण छावछरिया ने आश्रम के प्रवेश द्वार एवं चार अन्य कमरों के निर्माण का संकल्प भी व्यक्त किया। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को स्मार्ट सिटी, स्मार्ट महापौर का अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया। अतिथियों का स्वागत हरि अग्रवाल, डॉ. अनिल भंडारी, नवनीत शुक्ला, डॉ. रमेश मंगल, मोहनलाल सोनी, विनय जैन, मुरलीधर धामानी, ओमप्रकाश नरेड़ा, राजेश गर्ग, राजेश कुंजीलाल गोयल एवं स्वामी राजानंद ने किया। संचालन हरि अग्रवाल ने किया।