इंदौर ।   देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के विशेष विमान से इंदौर पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद वे सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। इस दौरान वे प्रवासी भारतीय दिवस का थीम सांग भी लांच करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रवासी भारतीयों के साथ भोज होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के साथ सुरक्षित जाएं-प्रशिक्षित जाएं डाक टिकट का अनारण करेंगे। उद्घाटन समारोह के मुख्य हाल में जाने से प्रवासियों को रोका गया। अप्रवासियों की भारी भीड़ के कारण हाल में प्रवेश रोकना पड़ा। कहा- आयोजन स्थल में जगह भरी। सवा नौ बजे से ही एंट्री रोकी। सैकड़ों प्रवासी आयोजन में शामिल होने से वंचित रहे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के हाल की क्षमता 2200 की है और ऐसे में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीटें अलाट होना थी। शेष अप्रवासियों से कहा गया है कि वह बाहर लगी विशाल स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनें। इन लोगों में लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल भी शामिल हैं।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य हाल में जाने से प्रवासियों को रोका गया। कहा आयोजन स्थल में जगह भरी। सवा नौ बजे से ही एंट्री रोकी। सैकड़ों प्रवासी आयोजन में शामिल होने से वंचित रहे। इन्हें कहा गया कि स्क्रीन पर बाहर देखो। मुख्य हाल पूरी क्षमता से भर गया है। अब रजिस्ट्रेशन हॉल में प्रतिनिधि स्क्रीन पर ही कार्यक्रम देख सकेंगे।कतर से आए राजीव, वेंकी, प्रदीप अब्दुल रहमान, सीना, मुनीर, उनके साथी होटल से ही साहू पहन के आए हैं इस आयोजन के लिए। यूके की रहने वाली दिव्य प्रभा विगत कई वर्षों से काशी में रह रही है और हिंदू धर्म का प्रचार कर रही हैं। इनके अलावा कनाडा के कविंद्र डिंपल गुप्ता और सैंडी क्रेन भी पहुंची। कविंद्र जिनका असली नाम चंकी आर्मस्ट्रांग स्ट्रांग है। इस दौरान तीन वर्षीय द्रवि खरनाल सभी की आकर्षण का केंद्र रहीं। वह पारंपरिक परिधान में नजर आईं। प्रधानमंत्री के इंदौर आने की खुशी में प्रवासी भारतीयों ने जमकर डांस किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है, जिसने खुद को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया है। 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर मैं इंदौर में मौजूद रहूंगा।

प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बैठेंगे सात अतिथि

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन नौ जनवरी को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सात अतिथि बैठेंगे। इनमें गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल हैं।