'केजीएफ' में फ्लावरपॉट कहे जाने पर श्रीनिधि शेट्टी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
‘केजीएफ’ में अभिनेता यश के साथ नजर आईं अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिट 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म ‘केजीएफ’ को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने उनको ‘केजीएफ’ में फ्लावरपॉट कहे जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्हें आलोचनाओं व ट्रोलिंग से फर्क पड़ता है या नहीं।
मुझे फ्लावरपॉट बनने में नहीं थी कोई दिक्कत
‘हिट 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी ने बातचीत में अपनी पहली फिल्म ‘केजीएफ’ में उन्हें फ्लावरपॉट कहकर ट्रोल किए जाने पर बात करते हुए कहा, “मुझे ‘केजीएफ’ में फ्लावरपॉट बनने में कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि जब यह आई तो यह मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह था। न कि यह कैसे होगा, ये मेरे लिए मायने रखता था। जब मैंने कहानी सुनी, तो मुझे पता था कि मेरी भूमिका केवल इतनी ही है, लेकिन मैं इसे करना चाहती थी। मैं चाहती थी कि मेरी पहली फिल्म यही हो। फिर यह एक व्यक्तिगत पसंद है। कुछ लोग फ्लावरपॉट बनना पसंद करेंगे, कुछ लोग नहीं।”
अब अगली फिल्म में फ्लावरपॉट बनने में सोचूंगी
अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा, “अब अगर आप मुझसे पूछें, तो क्या आप अगली कुछ फिल्मों में फ्लावरपॉट बनेंगी? तो अब मैं अपना समय लूंगी और सोचूंगी कि मैं चाहती हूं या नहीं। मैं देखूंगी कि कौन कर रहा है, फ्लावरपॉट की कीमत कितनी है। पहली वाली मेरी सचेत पसंद थी। लेकिन इसमें कुछ भी बुरा या सही गलत नहीं है। यह ठीक है, इसमें कोई हिसाब-किताब नहीं है।”
‘केजीएफ’ को दिया अपनी लोकप्रियता का श्रेय
श्रीनिधि ने अपनी लोकप्रियता का श्रेय भी ‘केजीएफ’ के ही दोनों पार्ट्स को दिया। उन्होंने कहा, “मुझे जितनी प्रसिद्धि या प्यार मिला है, वह ‘केजीएफ’ की वजह से है, इसमें कोई दो राय नहीं है। शायद यह उस काम में तब्दील नहीं हुआ, जिसके बारे में मैंने सोचा था।”
‘केजीएफ’ में निभाया रीना देसाई का किरदार
श्रीनिधि शेट्टी ने 2018 में ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ से अपने करियर की शुरूआत की। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइजी में श्रीनिधि ने रीना देसाई की भूमिका निभाई थी। जबकि यश फिल्म में रॉकी के किरदार में नजर आए थे। ‘केजीएफ’ के दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं।
1 मई को रिलीज हो रही ‘हिट 3’ में नजर आएंगी श्रीनिधि
श्रीनिधि शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘हिट 3’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता नानी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।