ग्राम बाँक धार रोड़ इन्दौर में संचालित सुफ्फा पब्लिक स्कूल में उर्दू सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों  ने जोश व खरोश के साथ हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी दिलकश आवाज़ में  नात , गजल , व तकरीरे पेश की देश व समाज मे फैली कई बुराइयों  की ओर  स्कूल के बच्चों  ने अपनी तकरीरों  के माध्यम से सभी का ध्यान खींचा। स्कूल की छात्रा जुबेरिया नोशाद मुलतानी ने किस्मत  का रोना रोने वाले लोगों  पर अपनी तकरीर में  दलीलों  के माध्यम से गहरी चोट की और मुकाबले  मे तीसरा मकाम हासिल किया वही स्कूल की ही छात्रा मंतशा इमरान मुलतानी ने गरीबी और फ़कीरी में  फर्क को साबित कर दुसरा मकाम हासिल किया। वही स्कूल की एक और होनहार छात्रा सिद्दीका मोहम्मद शाहीद खाँन ने अल्लामा इकबाल की गज़ल व शेरो शायरी को पैमाना बनाकर असरदार तकरीर पेश कर पहला मकाम हासिल किया। स्कूल मे नात , गजल , तकरीर के साथ और भी कई मुकाबले हुए जिसमें  विजेताओ को ट्रॉफी सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके उर्दू चेनल Etv भारत के मशहूर व मारूफ मिड़िया रिपोर्टर जनाब सय्यद निज़ाम अली सहाब व उर्दू के दिग्गज़ पत्रकारों  में  शुमार जनाब जावेद आलम साहब व माइनोरेटी स्कूल एसोसिएसन के सचिव जनाब इंशहाक खाँन साहब के साथ जनाब कारी वसीम साहब मोजूद रहे. सभी मेहमानों  का इस्तकबाल स्कूल संचालक जनाब अब्दूल गफूर खाँन ने किया व आभार स्कूल प्रिसिपल डॉं राहिल खाँन साबरी ने माना।  प्रोग्राम का  संचालन  असमा , सायमा , व अर्सी ने किया किया।