अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रश्री कपल्स ग्रुप ने किया अनूठा आयोजन- अष्ट लक्ष्मी में बालिकाओं ने दी प्रस्तुतियां

 इंदौर, 2 अक्टूबर।  अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्था अग्रश्री कपल्स ग्रुप ने रवीन्द्र नाट्य गृह में एक अनूठा आयोजन किया और एक साथ रहने वाले चार पीढ़ियों के परिजनों को आमंत्रित कर उन्हें मंच पर सम्मानित किया। इसके अलावा बच्चों और बड़ों ने महालक्ष्मी के आठ रूपों में सज-धजकर भाग लिया, सुंदर नृत्य स्पर्धा में शामिल हुए और महाराजा अग्रसेन-माधवी के जीवन से संबंधित सवालों के जवाब देकर आकर्षक पुरस्कार भी जीते।

            ग्रुप की संस्थापक स्वाति-राजेश मंगल, अध्यक्ष शीतल-रवि अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सपना-कुलभूषण मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर शहर में पहली बार उन परिजनों को विशेष रूप से मंच पर आमंत्रित किया गया, जिनकी चार पीढ़ियां एक साथ रह रही हैं। एक ही घर में चार पीढ़ियों वाले दो परिवारों को इस अवसर पर वसुधैव कुटुम्बकम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी तरह ‘अग्रसेन-माधवी के होनहार वंशज’ कार्यक्रम में भी अनेक प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं सवालों के जवाब भी दिए।  अतिथि के रूप में सुनीता-राजेश गर्ग, संजय बांकड़ा, अरविंद बागड़ी, राजू गोयल समाधान, मनीष खजांची,  राजू गोयल, उषा-राजेश बंसल एवं अन्य प्रमुख समाजसेवी बंधु उपस्थित थे। वेशभूषा स्पर्धा में 5 से 12 साल के समूह में अंशिका गोयल, अनाया मोदी, धानवी अग्रवाल तथा 13 वर्ष से अधिक आयु समूह में सीमा संदीप अग्रवाल, जानिका अग्रवाल एवं मानवी अग्रवाल विजेता रहे। अष्ट लक्ष्मी नृत्य स्पर्धा में 5 से 12 साल समूह में ईशानी दुग्गल, भुविका अग्रवाल, सानवी बिंदल तथा 13 वर्ष से अधिक आयु समुह में पूनम अग्रवाल, श्वेता रवि गुप्ता एवं अनवी मित्तल विजेता रहे। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। सभी समाजबंधुओं ने इस तरह के प्रेरक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम की खुले मन से प्रशंसा की। आभार माना शीतल-रवि अग्रवाल ने।