घोड़े पर निकला दूल्हा तो दबंगों ने फेंके पत्थर, पुलिस भी हुई पत्थरबाजी रोकने में परेशान
छतरपुर । छतरपुर जिले के चौरई गांव में सोमवार देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक दलित की राछ गांव में निकल रही थी। जब दूल्हा घोड़े पर सवार होकर निकला तो वहां मौजूद दबंगों ने दूल्हे और घोड़े पर पत्थर फेंकना चालू कर दिए। जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। घटना को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़ा मलहरा एसडीओपी सहित थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने दूल्हे से कहा कि आप जहां से चाहे अपनी राछ निकाल सकते हैं। आपको कोई नहीं रोक पाएगा जोर रोकेगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात हुआ। उसके बाद दलित घोड़ी पर चढ़ा, लेकिन पुलिस के सामने भी गांव के दबंग पत्थर फेंकते रहे। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दबंगों को वहां से हटाया। मौके पर बड़ा मलहरा एसडीओपी शशांक जैन मौजूद रहे। आपको बता दें बुंदेलखंड में इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं और फिर ऊंच-नीच का यह मामला सामने आ गया है। जहां अपनी अपनी प्रतिष्ठा को लेकर दोनों वर्ग एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते रहे। इस घटना में कुछ लोगों के यहां पर पत्थर लगने की चोटें भी आई हैं। मंगलवार को भी गांव में तनाव की स्थिति बनी रही जहां पुलिस बल मौके पर मौजूद है।