ससुराल पहुंचे शराबी दामाद की पत्नी ने की धुनाई, सास-ससुर ने भी किए हाथ साफ
दमोह । दमोह के हटा ब्लॉक के नवोदय वार्ड ककराई में एक दामाद शराब के नशे में अपनी ससुराल पहुंच गया। यहां पत्नी से कुछ विवाद हो गया। फिर क्या था पत्नी ने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर पति की जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस के हवाले कर दिया। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार धूमा गांव निवासी राममिलन अहिरवार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। शुक्रवार दोपहर दामाद राममिलन शराब के नशे में हटा के ककराई वार्ड अपनी ससुराल पंहुचा। यहां पहुंचते ही पत्नी को बुलाया और गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। यह देखते ही सास, ससुर बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन दामाद नहीं माना और इसके बाद ससुराल वालों ने उसकी धमकर धुनाई कर डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सास-ससुर और पत्नी अपने पति के साथ लाठी एवं चप्पलों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद मामला थाने पहुंचा जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।