भोपाल । प्रदेश में अब प्रसूताओं को बेड पर ही बधाई पत्र और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा। इसकी शुरूआत श्योपुर से की गई है। श्योपुर जिले के कलेक्टर संजय कुमार ने शनिवार से जिले में बधाई हो कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम के शुरू होने के बाद अब प्रसूताओं और उनके परिजनों को बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पतालों से डिस्चार्ज होने से पहले प्रसूताओं के बेड पर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बधाई कार्ड सौंपे जाएंगे।
कलेक्टर की पहल से प्रसूता और उनके परिजनों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जन्म प्रमाण के लिए घूसखोरी की शिकायतों पर भी लगाम लगेगा। कलेक्टर संजय कुमार ने शनिवार को जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में पहुंचकर नवजात बच्चों को माला पहनाकर उनकी माताओं को बधाई दी। जिन माताओं ने बेटियों को जन्म दिया कलेक्टर ने उन्हें विशेष बधाई दी, बधाई के साथ बच्चों के उपयोग की किट, मिठाई के डिब्बे, जन्म प्रमाण पत्र और बेटियों को बधाई प्रमाण पत्र देकर सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बारे में कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि प्रसूता को बेड पर ही बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। लाड़लियों को जन्म देने वाली माताओं को जन्म प्रमाण पत्र के साथ बधाई हो कार्ड भी दिया जाएगा। बेटियों के जन्म पर हर मां और उनका परिवार खुशी मनाएं, इसके लिए सरकार ने लाडली योजना शुरू की है जिसका लाभ हर बेटी को मिलेगा।