मुंबई। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ ही लड़ने की तैयारी में है। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा और एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना के साथ राजग सहयोगी के तौर पर गठबंधन में लड़ेगी। हालांकि, सीटों का बंटवारे  पर  बातचीत अभी शुरू होनी बाकी है। तीनों दलों के शीर्ष नेता सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप देंगे।
तटकरे ने कहा कि कुछ को छोड़कर सभी एनसीपी विधायक अजित पवार के साथ हैं। ये सभी हर हफ्ते होने वाली विधायक दल की बैठक में मौजूद रहते हैं। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई के बांद्रा इलाके में गुरुवार तड़के 45 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा की गई कथित आत्महत्या का जिक्र करते हुए तटकरे ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। लोकसभा सांसद ने कहा कि हम मांग करते हैं कि मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटा को नुकसान पहुंचाए बिना आरक्षण मिलना चाहिए।