मुंबई । देशभर में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गई है। कल प्रदूषण चरम पर पहुंच गया. आईक्यूएयर ने दुनिया भर में प्रदूषण पर एक सर्वे किया है. भारत में कुल 3 शहरों का नाम प्रदूषण सूची में है। आईक्यूएयर के अनुसार, दिल्ली भारत का सबसे प्रदूषित शहर है। प्रदूषण के मामले में कोलकाता चौथे स्थान पर है. यहां एक्यूआई 170 दर्ज किया गया है. जबकि मुंबई पांचवें स्थान पर है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मुंबई में प्रदूषण की समस्या इसी तरह बनी रहेगी. कुछ दिनों तक नागरिकों को प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। 5 से 7 नवंबर तक प्रदूषण ज्यादा रहेगा. वहीं चिंताजनक बात ये है कि कोरोना से संक्रमित रह चुके लोगों को प्रदूषण से ज्यादा खतरा है. इसलिए ऐसे नागरिकों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. यह अनुमान लगाया गया है कि जिन लोगों को कोरोना हुआ था, उनमें प्रदूषण के कारण अस्थमा जैसी बीमारियाँ विकसित होंगी।