नई दिल्ली । लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, देश में 15 साल या उससे पुराने वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सिर्फ दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहन और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों के चलने पर रोक लगाई है।गडकरी ने कहा एनजीटी ने वर्ष 2015 में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था। वही 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के इस आदेश के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर,इस फैसले को सही ठहराया था।यह प्रतिबंध केवल दिल्ली एनसीआर के लिए है। पूरे देश के लिए लागू नहीं है।