भोपाल। शहर के टीला जमालपुरा इलाके में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक का शव मकान के पीछे गली में पड़ा मिलने पर परिवार वालो को हादसे की जानकारी लगी। पुलिस को बताया कि टीला जमालपुरा के राम मंदिर के पास किराए से रहने वाले 56 वर्षीय तुकाराम भावसे हलवाई का काम करते थे। अपने काम के चलते ऑर्डर मिलने पर वह कभी-कभी घर से सुबह जल्दी निकल जाते और देर रात या फिर अगले दिन ही वापस आते थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि देर रात को आने पर तुकाराम परिवार वालो को न जगाते हुए घर की छत पर जाकर सो जाते थे। सोमवार को तुकाराम काम पर गए थे, लेकिन मंगलवार देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तब परिवार वालो ने उन्हें कई बार फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में शाम के समय बच्चे घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे, उसी दौरान बच्चो को मकान के पीछे गली में तुकाराम का शरीप पड़ा नजर आया। जानकारी मिलने पर परिवार वाले वहॉ पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। परिवार वालो का कहना है कि यह पतली गली वेटिंलेटर के लिये बनाई गई है, और इसमें किसी का आना जाना नहीं होता है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया। परिजनो ने आशंका जताई है कि नींद की हालत में तुकाराम छत से नीचे गिर गये होंगे, जिसके कारण उनकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस पीएम रिर्पोट का इंतेजार कर रही है।