भोपाल। शहर के स्टेशन बजरिया थाना इलाके में किराये से रहने वाले भाजपा नेता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि मृतक परिवार वालो से अनबन होने के चलते अलग रह रहे थे, उनके साथ उनकी लिवइन पार्टनर भी रहती थी। 
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा चौक तलैया में रहने वाले 52 वर्षीय राजेश राठौर पिता चौखेलाल राठौर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रह चुके है, और तलैया चौक मंडल उपाध्यक्ष और राठौर संघ भोपाल के सांस्कृति सचिव भी थे। पेशे से व्यापारी राजेश का घर बुधवारा इलाके में तलैया चौकी के पास रेतघाट पर है, उनके दो बच्चे है, लेकिन परिवार वालो से किसी बात को लेकर जारी अनबन के चलते बीते करीब दो साल से वह परिवार से अलग कस्तूरी ग्रीन सिटी सेमरा, मकान नंबर 106 में कृष्णा शर्मा के मकान में किराये से रह रहे थे। उनके साथ रायसेन निवासी कविता नामक महिला भी रह रही थी। कविता ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे उन्होनें राजेश राठौर का शरीर फांसी के फंदे पर लटके देख पड़ोसियों को सूचना दी थी। इसके बाद सूचना मिलने पर मकान मालिक कृष्णा शर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद राजेश का शव पीएम के लिए भेज दिया। इधर सूचना मिलने पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गये थे। परिवार वालो का आरोप है कि शव देखने पर उन्हें राजेश के शरीर पर चोंट के लाल निशान नजर आये थे, जिससे लगता है, कि किसी ने उनके साथ मारपीट की है। परिजनो ने अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं जॉच टीम ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का पता चल सके। पुलिस ने मौके से मृतक राजेश का मोबाइल जब्त किया है। आगे की जॉच में पुलिस टीम मोबाइल की पड़ताल करने के साथ ही उनके परिजन और साथ रह रही महिला के बयान दर्ज करेगी। अधिकारियो का कहना है कि पीएम रिर्पौट आने पर ही मौत के सही कारणो का पता चल सकेगा। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।