शेयर बाजार की शुरुआत आज बंपर उछाल के साथ हुई थी। बाजार ने अपने शुरुआती बढ़त को बरकरार रखते हुए आज लम्बी छलांग लगाई है। सेंसेक्स 1200 से अधिक अंकों की उछाल के बाद फिर से 58,000 को पार गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंंज का निफ्टी 371 अंकों की उछाल के साथ 17,258 पर ट्रेड कर रहा था।शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 860 अंकों की उछाल के साथ 57649 के स्तर पर था तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 280 अंकों की उड़ान भरकर 17167 के स्तर पर। सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे तो निफ्टी 50 के सभी 50 स्टॉक्स ने भी बढ़त के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की।