सिन्धी समाज के बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग
व्यवसाय प्रधान समाज मे बच्चों को प्रशासनिक सेवाओं और सरकारी नौकरियों के लिए केरियर काउंसलिंग शिविरों द्वारा प्रेरित करने के लिए किये जाने वाले आयोजन भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे-डॉ जयंतीलाल भंडारी
इंदौर । सिंधी समाज व्यवसाय प्रधान समाज माना जाता है और समाज के बच्चे सरकारी नौकरियों में बहुत कम संख्या में रहते हैं । इसी संख्या को बढ़ाने और सामाजिक जागरूकता के लिए रविवार को पूज्य जेकब आबाद जिला पंचायत भवन झवेरी कालोनी पर सिंधी बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुवे कार्यक्रम संयोजक कमल कस्तूरी व कमल आहूजा ने बताया कि शिविर में:-डॉ जयंतीलाल भंडारी (वरिष्ठ अर्थशास्त्री व केरियर काउंसलर), डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा (IAS-एक्सक्यूटिव डायरेक्टर माइनिंग डिपार्टमेंट भोपाल)एवं श्री अमित तोलानी(IPS-DCP INDORE) ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपने अनुभव साझा करते हुवे सरकारी नौकरियों के महत्च मार्गदर्शन पर मार्गदर्शन किया।यह शिविर दसवीं एवं उससे ऊपर की कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था जिसमे 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पंचायत के अध्यक्ष राजा मांधवानी,सरपंच गोपालदास परियानी ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से पूज्य जेकोआबाद सिन्धी पंचायत ने पहल करते हुवे समाज के बच्चों को सरकारी नौकरियों में आने के लिए प्रेरित करते हुवे समाज के कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की शिक्षा में पूर्ण सहयोग का प्रस्ताव दिया,श्रीमती अनुजा माखीजा ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी श्री मोहन चुघ(प्रसिद्ध उद्योगपति-समाजसेवी) ने आगे भी समाज के बच्चों की शिक्षा में पूर्ण सहयोग के लिए योगदान देने की बात कही।इस अवसर पर सिन्धी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वरलाल झामनानी,श्रीमती कंचन गिदवानी,अजय शिवानी,प्रकाश लालवानी, लालचंद्र छाबड़ा,जय काकवानी,नरेश फुँदवानी, अशोक खुबानी,दीपक बाबा,भगवानदास कटारिया,प्रकाश पारवानी, संजय पंजाबी सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।
आरंभ में अतिथियों का स्वागत पंकज वाधवानी विशाल गिद्वानी,लालचंद टी वाधवानी,दीपचंद चावला,राकेश पंजवानी, पप्पू चावला,शौकत राय,हीरानंद,संजय परियानी,मंसाराम राजानी ने किया । कार्यक्रम का संचालन कमल आहूजा एवं आभार प्रदर्शन डॉ जय परियानी ने किया ।