सोमवार की देर रात बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की मां का निधन हो गया है। इस जानकारी को फिल्म निर्माता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट साझा कर दी है।सुधीर मिश्रा ने ट्विटर पर अपनी मां के निधन की जानकारी साझा करते हुए लिखा, मेरी महान मां एक घंटे पहले चली गई। मेरी बहन और मैं दोनों ने जाते ही उनका हाथ पकड़ लिया और अब मैं आधिकारिक तौर पर एक अनाथ हूं। साथ ही उन्होंने मंगलवार को एक अन्य ट्वीट में लिखा, इस बीच मैं किसी बात को लेकर परेशान हो गया हूं और मेरी मां ने मेरे साथ सह-अस्तित्व किया... और ज्ञान की कुछ बातें.... मूल रूप से कहा... जाने भी दो।

फिल्ममेकर की मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, फरहान अख्तर, आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुधीर मिश्रा की मां को श्रद्धांजलि देते पोस्ट साझा की है। आयुष्मान खुराना ने लिखा, प्लीज अपना ख्याल रखें डियर सर, दिल से संवेदनाएं।सुधीर मिश्रा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक जानेमाने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ-साथ एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। उन्होंने कई नामी और बड़ी फिल्मों को निर्देशित किया है। उन्होंने साल 1983 में आई कुंदन शाह की फिल्म जाने भी दो यारो में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरूआत की। सुधीर मिश्रा ने कई शानदार फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है। उन्होंने 'ये साली जिंदगी', 'रात गई बात गई', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'अर्जुन पंडित', 'तेरा क्या होगा जॉनी', 'खोया खोया चांद' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।