चेन्नई में 28 जुलाई से होने वाले चेस ओलंपियाड के इस शिविर में ओपन और महिला वर्ग की चारों टीमें शिरकत करेंगी। मुख्य महिला टीम की सदस्य और पूर्व रैपिड विश्व चैंपियन कोनेरु हंपी का कहना है कि वह अमूमन शिविरों में शिरकत नहीं करती हैं, लेकिन यह आनंद और गेलफेंड जैसे दिग्गजों से सीखने का अच्छा मौका है। गेलफेंड छह बार के विश्व चैंपियनशिप कैंडिडेट भी हैं। उन्होंने विश्व चैंपियन खिताब के लिए एक बार आनंद को भी चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।52 वर्षीय गेलफेंड ने 2009 में विश्व कप जीता था। इसके अलावा वह इस्राइल के लिए 11 चेस ओलंपियाड में भाग ले चुके हैं। 1990 से 2017 तक वह फिडे रैंकिंग में शीर्ष 30 खिलाडियों में शुमार रहे हैं। शतंरज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर का कहना है कि वह भारतीय टीमों की तैयारियों के लिए सब कुछ सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गेलफेंड जैसे कोच और खिलाड़ी की सेवाएं ली जा रही हैं।