भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबत कर सकती है अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित करने की अंतिम चेतावनी जारी कर दी। आईओसी की कार्यकारी बोर्ड की बृहस्पतिवार को लुसान में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अगर आईओए ने इस वर्ष दिसंबर तक अपने विवादों को नहीं सुलझाया और नए सिरे से चुनाव नहीं कराए तो उसे हर हाल में निलंबित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में भारतीय एथलीट ओलंपिक समेत किसी भी अंतरराष्ट्रीय आयोजन में तिरंगे के तले नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं आईओसी ने अगले वर्ष मुंबई में होने वाले आईओसी सत्र को भारत से छीनने की भी धमकी दे दी है। उसने अगले वर्ष मई में होने वाले इस सत्र को चार के लिए आगे बढ़ा दिया है।आईओसी के निदेशक जेम्स मैक्लियोड की ओर से राजीव मेहता को लिखे गए पत्र में कहा गया कि आईओए के मामलों की बोर्ड बैठक में की समीक्षा के आधार पर फैसला लिया गया है कि अगर आईओए ने दिसंबर में होने वाली आईओसी की अगली बोर्ड बैठक तक ओलंपिक चार्टर के अनुसार चुनाव नहीं कराए तो उसे हर हाल में निलंबित किया जाएगा।