जयपुर  |लोकसभा में सोमवार को करौली हिंसा का मुद्दा गूंजा। शून्य काल के दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सांसद जोशी ने सदन में कहा कि हिंदू नव वर्ष पर करौली में शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकली जा रही थी। लोग नववर्ष का स्वागत कर रहे थे।

इस दौरान उन पर पथराव किया गया, दुकानों में आग लगा दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल करौली ही नहीं राजस्थान के अनेक स्थलों पर शांतिपूर्वक निकाले जा रहे जुलुस पर उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया है। 

सांसद जोशी ने सदन को बताया की आयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा हैं। देश में ही नहीं विदेशों में भी भगवान के मंदिर का निर्माण हो रहा हैं, लेकिन राजस्थान की सरकार तुष्टीकरण कर मंदिरों को निशाना बना रही है। सालासर में रामदरबार की मूर्ति और द्वार को तोड़ा गया है। चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश में कई जगह मंदिरों को निशाना बनाया गया है।