छिंदवाड़ा जबलपुर ।  माहुलझिर थाना अंतर्गत ग्राम टेकापार में पोकलेन मशीन लेकर जा रहा एक ट्रक 11 केवी की विद्युत लाइन से टकरा गया। इस हादसे में क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसा शुक्रवार सुबह तकरीबन 11 बजे हुआ। हादसे के चलते ट्रक के पहियों में आग लग गई और ट्रक पर सवार क्लीनर करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह  झुलस गया। करंट के झटके से समीप के खेत में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्लीनर की पहचान राजेंद्र पिता मनीष यदुवंशी 26 निवासी ग्राम हर्रई रावनवाड़ा के रूप में हुई है। हादसे की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने-अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि माहुलझिर के टेकापार में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण का कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए ट्रक पर पोकलेन मशीन लादकर चालक शुक्रवार सुबह माहुलझिर के टेकापार के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान रास्ते में सड़क पार करते हुए ग्राम के गोपी सिरसाम के खेत के समीप सड़क के ऊपर से 11 केव्ही विद्युत लाइन गई हुई है। ट्रक पर पोकलेन मशीन होने से हाइट ज्यादा हो गई थी। इसी दौरान पोकलेन मशीन पर लगी लोहे की राड विद्युत तार की चपेट में आ गई। इससे ट्रक के गेट पर बैठा क्लीनर करंट की चपेट में आ गया जिससे यह हादसा हो गया।   मशीन व ट्रक किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं, जिसके कई कार्य क्षेत्र में चल रहे हैं।  इस लापरवाही को लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। मामले में थाना प्रभारी मयंक उइके ने बताया कि घटना में क्लीनर राजेन्द्र पिता मनीष युदंवशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मनीष घाघरे इस हादसे में बाल-बाल बच गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मनीष के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।