भोपाल, प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था प्रभात साहित्य परिषद द्वारा 43 वे वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन दुष्यंत संग्रहालय के सभागार में वरिष्ठ गीतकार श्री राजेंद्र शर्मा अक्षर की अध्यक्षता में ,एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री बलराम गुमास्ता के विशेष आतिथ्य में ,एवं बिहार वैशाली के रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विमल शर्मा के सारस्वत आतिथ्य में किया गया ।जिस का संचालन रमेश नंद ने किया।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री राजेंद्र शर्मा "अक्षर" द्वारा सरस्वती वंदना के पाठ के उपरांत अतिथियों का स्वागत श्री राम किशोर रवि, गोपेश वाजपेई, हीरालाल पारस, डॉ अनिल शर्मा "मयंक" द्वारा किया गया! तदोपरांत संस्था अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद सिंह ने परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा जनाब कल्लू खा कुरेशी "नाजा "राजगढ़ को ज्ञान भारती सम्मान, श्री मोती सागर मोखेरी भोपाल को मिथिलेश शर्मा सम्मान ,श्री राजूरकर राज भोपाल को डीडी राउत मानव सम्मान, श्रीमती मंजू" मन "दिल्ली को गीतकार सविता अग्निहोत्री सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश सोनी को गीतकार महेश जोशी सम्मान ,श्री संगम जबलपुरी जबलपुर को श्री भगवानदास शर्मा साहित्य सम्मान, श्रीमती बिजी अशोक भोपाल को श्यामा देवी बाजपेई सम्मान, तथा श्री सत्येंद्र सिंह सत्यज़ विदिशा को डॉ. हुकुम पाल सिंह "विकल "सम्मान शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अलंकृत किया।
तदुपरांत रचना पाठ में हीरालाल पारस, प्रदीप कश्यप ,कुसुम श्रीवास्तव ,अनीता श्रीवास्तव, सुरेश पटवा ,सुनीता शर्मा सिद्धि ,चंद्रभान राही व रामकिशोर रवि आदि के साथ सम्मानित मनीषियों ने काव्य पाठ किया !अंत में परिषद के उपाध्यक्ष गोपेश बाजपाई द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।