श्रीशंकर ने क्वलीफिकेशन राउंड में आठ मीटर की जंप के साथ सातवां स्थान हासिल किया है। वो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। लॉन्ग जंपर श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। अविनाश साबले ने भी प्रतियोगिता के पहले दिन उम्मीदों के अनुसार तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में अच्छा प्रदर्शन किया। श्रीशंकर ने आठ मीटर की जंप के साथ ग्रुप बी के क्वलीफिकेशन राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया था और कुल मिलाकर सातवें स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में उन्होंने छुपे रुस्तम के रूप में एंट्री ली थी और उसी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज पहली भारतीय महिला थीं, जिन्होंने लॉन्ग जंप में विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में जगह बनाई थी और कांस्य पदक अपने नाम किया था। उन्होंने पेरिस में साल 2003 में यह कारनामा किया था।