जबलपुर। ई-वीकल चार्जिंग के लिए अलग बिजली का मीटर लगाना होगा। बिजली कंपनी ने ई-वीकल चार्जिंग को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए है। इसमें घरेलू ई-वीकल को छूट दी गई है। ऐसे वाहन घरेलू बिजली से जार्च किए जा सकते हैं। लेकिन व्यावसायिक ई-वीकल की चार्जिंग के लिए अलग मीटर अनिवार्य होगा। यदि ऐसा नहीं किया और अन्य प्रायोजन के लिए लगे मीटर से बिजली चार्जिंग करते पकड़े गए तो बिजली चेारी का प्रकरण बनेगा,साथ ही ई-वीकल भी जब्त होगा। बिजली विभाग ने सभी मैदानी अमले को इसके लिए विशेष जांच करने के निर्देश दिए है।ज्ञात हो कि पेट्रोल की महंगी कीमत के कारण बड़ी संख्या में ई-वीकल का उपयोग बढ़ा है। इधर बिजली की मांग भी प्रदेश में तेजी से बढ़ी है। कंपनी के मुताबिक बीते साल से 14 प्रतिशत अधिक बिजली की मांग बढ़ गई है। इसमें कृषि पंप और घरेलू के अलावा ई-चार्जिंग भी एक वजह बताई जा रही है। एेसे में ऊर्जा विभाग ने ई-वीकल के चार्जिंग को लेकर अफसरों को सतर्क किया है।