ज्ञानमुद्रा पब्लिकेशन भोपाल के अंतर्गत ज्ञानमुद्रा किताब क्लब अशोकनगर की ओर से एकल रचना पाठ की आमंत्रित कवि श्री वसंत सकरगाए वरिष्ठ कहानीकार श्री प्रयास जोशी वंश पब्लिकेशन और ज्ञानमुद्रा पब्लिकेशन के मालिक श्री वरुण माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कविता पोस्टर युवा चित्रकार श्री दुर्गेश भार्गव द्वारा बनाए गए थे और श्री पंकज दीक्षित के भी पोस्टर इस कार्यक्रम में शामिल हुए पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री वरुण महेश्वरी द्वारा किया गया।

एक्सीलेंस कॉलेज अशोकनगर में का संचालन श्रीमती डॉ रजनीश शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथि श्री प्रयास जोशी, श्री बसंत सकरगाए, श्री वरुण माहेश्वरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में रचनाकार श्रंखला के अंतर्गत श्री वसंत सकरगाए मैं अपनी कविताओं का पाठ किया जो बहुत सारा ही गई उसके बाद श्री प्रयास जोशी ने समकालीन कविता पर अपना विस्तार से वक्तव्य दिया, और अपनी महत्वपूर्ण कविताओं का भी पाठ किया। इकाई प्रभारी हरगोविंदपुरी ने भी कोविड-19 की गई कविताओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित रहे श्री हरिओम राजोरिया, संजय मोहन माथुर, संजय शर्मा, डीडीए संधू, श्रीमती डॉक्टर अमिता सेठी कपूर, सत्तार खान, नंदकिशोर पटवा, प्रीतम सिंह ठाकुर उज्जैन, मुस्कान रघुवंशी, जिला पुस्तकालय संघ के सदस्य और गणमान्य नागरिक, श्री महेश कुशवाह, पोस्टर प्रदर्शनी तैयार की गई और उसे सात सजा दी गई हमारे साथी श्री जसपाल बांगा,।मंच का गौरव पूर्ण संचालन किया डॉ रजनी शुक्ला ने। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इकाई सचिव श्री भानु प्रकाश रघुवंशी द्वारा।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्थानीय कवियों द्वारा अपनी कविताओं का पाठ किया गया।

इस कार्यक्रम में जो पोस्टर तैयार किए गए थे उनमें सर्व श्री कुमार अंबुज , कात्यायनी, बोधिसत्व, प्रेमचंद, नरेश अग्रवाल, विमल कुमार, हरिओम राजोरिया, भानु प्रकाश रघुवंशी, सुरेंद्र सिंह रघुवंशी, हरगोविंदपुरी, जसपाल बांगा, सही साहेआलम, श्रीमती रामदुलारी शर्मा, पवन करण, कात्यायनी, वसंत सकर गाए, मुक्तिबोध, नरेश सक्सेना, बोधिसत्व, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना,आदि की कविताओं के पोस्टर लगाए गए जिन्हें बहुत अधिक सराहा गया।उपस्थित सभी स्थानीय कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ भी किया.