भोपाल । गर्मी अपना असर दिखा रही है। रोजाना तापमान बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी की बात करें, तो रविवार को यहां का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार को बढ़कर 42.9 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विज्ञानियों की मानें, तो मंगलवार को तापमान और अधिक बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही 13 मई तक तापमान इसी तरह बढ़ा हुआ रहेगा। राजधानी के लोगों को 44 से 45 डिग्रीसेल्सियस तक भी तापमान सहन करना पड़ सकता है।वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि रविवार-सोमवार को आकाश में जो बादल दिख रहे थे, वो मंगलवार से नहीं दिखेंगे। इस वजह से वातावरण में जो उमस थी, वह भी नहीं रहेगी। उमस की जगह लोगों को धूप व गर्मी बहुत चूभेगी।मौसम का मिजाज देख कर लग रहा है कि मध्य प्रदेश का मौसम अब सिर्फ गर्म ही रहेगा। रविवार को जहां प्रदेश के सिर्फ दो जिलों रतलाम व खंडवा में लू चली थी, वहीं सोमवार को लू चलने वाले जिलों की संख्या संख्या बढ़कर पांच हो गई। रतलाम और खंडवा के अलावा राजगढ़, गुना, खरगोन में भी गर्मी अपने चरम पर रही। मंगलवार को लू चलने वाले जिलों की संख्या आठ या इससे होने का अनुमान है। इसलिए कहा जा सकता है कि लोगों को एक हफ्ते तक गर्मी बहुत सताने वाली है।