भोपाल। राजधानी मे पारिवारिक विवाद के कारण आरोपी पति द्वारा पत्नि को तीन तलाक दिये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले को वापस लेने का पत्नि पर दबाव बनाने पति उसके घर पहुंचा, ओर विवाद होने पर उसने पत्नि को तीन बार तलाक कहकर संबध खत्म करने की बात कह दी। मामला तलैया थाना क्षेत्र का है, जहॉ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ मुस्मिल महिला विवाह संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार चौकी तलैया के पास अपने मायके मे रह रही 23 साल की महिला ने अपनी शिकायत मे बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी प्रायवेट काम करने वाले गौतम नगर निवासी शहनावाज खान से हुई थी। शादी के थोडे समय बाद ही शहनवाज दहेज मे नगदी की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगा था। पीडीता जिस बिल्डिंग मे रहती है, उसी बिल्डिंग मे उसका नंदोई भी रहता है, पीडीता का यह भी आरोप है कि उसके नंदोई ने उसके साथ घर मे घूसकर छेडछाड की थी। पति की प्रताड़ना ओर नंदोई की हरकत से तंग आकर पीडीता ने पति के खिलाफ दहेज प्रताडना ओर नदोंइ के खिलाफ छेडछाड का मामला दर्ज कराया था, दोनों ही प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है।  उसके बाद से वो अपने मायके में रह रही थी। महिला ने अपनी शिकायत मे आगे बताया कि बीते दिन उसका पति ओर नंदोई उसके घर आये और केस वापस लेने की बात को लेकर उससे विवाद करने लगे। बढते विवाद के दोरान पति शहनवाज खान ने परिजनो के सामने ही उससे गालीगलौज करते हुए दोनों केस वापस लेने का दबाव बनाया। पीड़िता के जब उसका विरोध किया तो पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर उससे विवाह संबंध खत्म कर दिए।