छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उरला के सिंघानिया चौक के पास रायल फेब्रिकेशन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने घंटों मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लोहे का सामान बनता है।

उरला थाना की पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में लोहे का सामान तैयार होता है। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह वहां आग लग गई और तेजी से फैल गई। आग की खबर पाकर पहुंचे फैक्ट्री के क‍र्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजा गया और उन्हें आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया। हालांकि इस हादसे में फंसे एक कर्मचारी की मौत हो गई है। दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया है। फैक्ट्री में रखे आयल में आग लगी है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।