भोपाल। राजधानी के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा जमा कराएंगे। श्री शर्मा दोपहर 12 बजे नामांकन भरने जाएंगे। भाजपा उम्मीदवार मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष विषणु दत्त शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जाकर पर्चा जमा कराएंगे। सुबह साढ़े 10 बजे शर्मा के समर्थन में भवानी चौक पर चुनावी सभा होगी। इसे मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। आलोक शर्मा सोमवारा में स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद रैली लेकर कलेक्ट्रेट तक पत्र जमा करने जांएगे। भोपाल में 12 अप्रैल से नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने की शुरूआत हुई है, जो 19 अप्रैल तक चलेगी। 16 अप्रैल तक कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव सहित 11 उम्मीदवार नामांकन जम कर चुके हैं। रामनवमी होने के कारण 17 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा नहीं हुए। अब 18 और 19 अप्रैल को ही नामांकन जमा हो सकेंगे। यानी, नामांकन जमा करने के लिए अब सिर्फ 2 दिन का वक्त है।कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के साथ सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। वहीं तीन उम्मीदवारों तो चिल्लर से जमानत राशि जमा कराई है।