भोपाल। शहर के वीआईपी रोड पर बड़े तालाब किनारे स्थित सेल्फी पाइंट के पास सोमवार दोपहर तालाब में मिली युवक के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। शुरुआत में मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी पहचान की जा सके। बाद में पुलिस ने सोशल मीडिया पर उसका हुलिया वायरल किया था, जिसके बाद उसकी पहचान हो गई। पुलिस ने बताया की नगर निगम के गोताखोर शेख आसिफ और मधुकर सिंह ने सूचना दी थी, कि सेल्फी पाइंट के पास तालाब में एक युवक का नजर आ रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो गोतखोरो की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। शव की पहचान न होने पर घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की गई। इसके बाद पुलिस का संपर्क गांधी नगर के महर्षि पतंजलि परिसर बीडीए निवासी मदन लाल मल्होत्रा से हुआ। उन्हें मचूरी बुलवाया गया जहॉ उन्होने मृतक की शिनाख्त अपने 38 साल के बेटे चिराग मल्होत्रा के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिवार वालो को सौंप दिया है। फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच क ररही है।