नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को आयुष्मान योजना की सहायता राशि को बंद करने की चेतावनी दी है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र की योजना में,केंद्र और राज्य के बीच सहयोग का अनुपात 60-40 का है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार को 6 फरवरी को पत्र लिखा है। पंजाब सरकार योजना की मूल भावना और निर्धारित शर्तों का पालन नहीं कर रही है।
पंजाब की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को स्वास्थ्य केंद्रों और मोहल्ला क्लीनिक से जोड़ने की तैयारी की है। इसे केंद्र सरकार ने शर्तों का उल्लंघन माना है। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत पंजाब को 2022 में 1114 करोड़ रुपए की सहायता दी थी। मोहल्ला क्लीनिक में आयुष्मान की सुविधाएं उपलब्ध कराने का केंद्र सरकार विरोध कर रही है। जिसके कारण अब केंद्र एवं पंजाब सरकार के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है। पंजाब सरकार के सामने अब केवल एक ही विकल्प रह गया है, कि वह मोहल्ला क्लीनिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान योजना का लाभ नहीं दे।