Budget 2023 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने कार्यकाल का अंतिम और पांचवा बजट पेश हो चुका है। इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इसको देखते हुए सरकार ने युवाओं, महिलाओं समेत सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है और कई बड़ी घोषणाएं की है। बता दें कि बजट पेश करते हुए बतौर वित्त मंत्री सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षित बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम बघेल ने बजट के दौरान एलान किया है की छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 25,00 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाएंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के सरगर्मी तेज है। ऐसे में सरकार बजट के दौरान सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है।

इसी क्रम में सीएम बघेल ने बजट से शिक्षित बेरोजगारों को साधने की कोशिश करते हुए इन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया है। इसके तहत 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपे प्रति माह के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा।सदन में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवाओं के कल्याण के लिए 'नवीन योजना' में 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने की घोषणा की है। इसके तहत 12वीं पास 15-35 वर्ष की आयु वाले युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थी युवा की वार्षिक आय  2।5 लाख रुपये से कम होना चाहिए।बजट के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार की करने की भी घोषणा की है। साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है।