इंदौर ।   सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का आठ कोच का नया रैक शनिवार रात इंदौर पहुंचा, लेकिन रेल मंत्रालय ने इसके संचालन की जानकारी पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को नहीं दी। इससे इसके संचालन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। रेलवे का उच्चस्तरीय मामला होने से कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं बता पा रहा कि यह ट्रेन कहां चलेगी। चर्चा यह भी है कि इस रैक को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाक विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए इंदौर या भोपाल से स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जा सकता हैं। सोमवार को रेलवे यार्ड में इसकी सफाई कर दी गई। गत सप्ताह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। इस दौरान रेल मंत्री ने कहा था कि जल्द ही इंदौर से जयपुर, सूरत और मुंबई के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह भी संभावना है कि सूरत या जयपुर तक इसको चलाया जा सकता हैं।

आज से 20 मिनट पहले रवाना होगी इंदौर-नागपुर वंदे भारत

इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक विस्तारित किया गया। सोमवार को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नागपुर पहुंची और देर रात 11.45 बजे इंदौर पहुंची। आज से यह ट्रेन देर इंदौर से 20 मिनट पहले सुबह 6.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आठ घंटे 20 मिनट में इंदौर से नागपुर का सफर पूरा करेगी। इसके लिए यात्रियों को एसी चेयर कार श्रेणी में 1645 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 3000 रुपये किराया चुकाना होगा। इसमें नाश्ते-खाने का शुल्क भी शामिल है। इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन इंदौर के प्लेटफार्म एक से मंगलवार को सुबह 6.10 बजे रवाना होकर 20 मिनट पहले भोपाल पहुंचेगी। यहां पांच मिनट का ठहराव देकर दोपहर 2.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। हालांकि पहले दिन इंदौर से नागपुर के लिए अधिक यात्री नहीं मिले। नागपुर से इंदौर के बीच एसी चेयर कार में आने वाले यात्रियों को 1600 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 2980 रुपये चुकाना होंगे। इंदौर-नागपुर ट्रेन की घोषणा होने के साथ ही ट्रेन का उज्जैन, भोपाल, इटारसी पर ठहराव दिया गया था। मंगलवार को रेलवे ने इसमें परिवर्तन करते हुए बैतूल स्टेशन पर भी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू कर दिया।