बड़वानी ।    मध्य प्रदेश में बड़वानी, खंडवा, धार सहित कई जगह नगरीय निकाय चुनाव में मतदान जारी है। 23 जनवरी को इन चुनावों के नतीजे आएंगे। ठंड के चलते मतदान की गति धीमी है। इस बीच धार में पुलिस ने फर्जी मतदान करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला धार के वार्ड नंबर 21 का है, जहां यह युवक फर्जी मतदान करने आया था।धार जिले में सर्द मौसम के बीच में मतदान चल रहा है। मतदान की सुबह गति धीमी रही। 11 बजे तक जिले में औसत रूप से 18 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इधर धार में मतदान के दौरान उत्साहजनक तस्वीरें भी देखने को मिली इसमें मुख्य रूप से एक दुल्हन ने अपनी विदाई के पहले मतदान किया और फिर नवविवाहिता बेटी धार से अपने ससुराल के लिए रवाना हुई। इधर धार के वार्ड क्रमांक 22 के आनंदेश्वर स्थित मतदान केंद्र 77-78 पर कांग्रेस के एजेंट ने एक व्यक्ति को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ पाया है। कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट अमित सोनी ने तत्काल ही इस को पुलिस के हवाले किया । पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है फिलहाल विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है