भोपाल. एमपी में सुरक्षा को लेकर लगातार खतरा बना हुआ है. मध्यप्रदेश में पहले सिमी फिर जेएमबी और अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की घुसपैठ ने सुरक्षा एजेंसियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर त्योहारों की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ाई गई है. पुलिस मुख्यालय ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं सभी जिलों के एसपी को अतिरिक्त सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के लिए कहा गया है.राजधानी भोपाल में भी त्योहारों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर पिछले साल की तुलना में ढाई गुना पुलिस फोर्स बढ़ाया गया है. पुलिस फोर्स के साथ रोड और सीसीटीवी सर्विलेंस से भी हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क
भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पुलिस अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में निर्देश जारी किए थे लेकिन भोपाल में मिले इंटेलिजेंस इनपुट के बाद त्योहारों की सुरक्षा में काफी इजाफा किया है. आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर इंटेलिजेंस की नजर है. इंटेलिजेंस डीसीपी विजय भागवानी ने कहा भोपाल में पिछले साल की तुलना में इस साल त्योहारों पर ढाई गुना ज्यादा फोर्स तैनात किया गया है. संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की नजर है. पुलिस हेड क्वार्टर से आरएएफ, क्यूआरएफ, एसटीएफ, एसएएफ की बटालियन भेजी गयी है. ड्रोन, सीसीटीवी सर्विलांस से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी.