छतरपुर , छतरपुर के एक किसान ने लाखों रुपए खर्च कर झांसी स्थित डीलर से लग्जरी कार खरीदी थी। कार में बार-बार एक ही खराबी सामने आ रही थी। कंपनी का डीलर कार को बार-बार झांसी बुलवा रहा था। समय और पैसा खर्च होने के बावजूद परेशानी कम न हुई तो किसान ने कार को बैलगाड़ी बनाकर 'तान यात्रा' निकालकर कार को शहर की सड़कों पर बैलों से खिंचवाकर अपना गुस्सा​जताया।
प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी Renault की लग्जरी Duster कार बार-बार बिगड़ रही थी। नई कार को छतरपुर से झांसी ले जाने में होने वाली परेशानी और झांसी के डीलर द्वारा कस्टमर को सर्विस न दिए जाने से किसान दिलीप शर्मा का पारा चढ़ गया। कंपनी के डीलर का विरोध और अपना गुस्सा जाहिर करते हुए किसान ने कार के आगे बैल बांध दिए और उसे बैलगाड़ी बनाकर, कार के बोनट और चारों तरफ 'तान यात्रा' के पोस्टर चिपकाकर सड़क पर कार का जुलूस निकाल दिया। किसान की कार को बैलगाड़ी की तरह बैलों द्वारा खींचकर छतरपुर से झांसी ले जाते हजारों लोगों ने देखा और डीलर तक बात पहुंची तो वह सकते में आ गए। किसान ने कार को छतरपुर से इसी तरह झांसी तक खिंचवाया है।